जय महर्षि गौतम !!
जनगणना पत्रक भरने के लिए आवश्यक निर्देश
- पूरे परिवार का एक ही फॉर्म है, परिवार के प्रत्येक सदस्य का मिल कर एक फॉर्म होगा|
- फॉर्म भरने से पहले परिवार के प्रत्येक सदस्य की सम्पूर्ण जानकारी एकत्र कर अपने पास रखे, जैसे जन्म दिनांक, शैक्षणिक योग्यता, व्यवसाय की जानकारी|
- परिवार के मुखिया की जानकारी देने के बाद "Add More" बटन पर क्लिक करे, उसके पश्चात् क्रमशः दूसरे सदस्यों की जानकारी भरे, सभी सदस्यों की जानकारी के पश्चात् "Save" बटन पर क्लिक करे|
- आपसे निवेदन है कि अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य जो कि किसी नौकरी में है, या स्वयं का व्यवसाय करते है, उसकी जानकारी विस्तृत रूप से अवश्य दे| जैसे अगर कोई शासकीय विभाग में कार्यरत है तो कौन से विभाग में है, किस पोस्ट पर है, या स्वयं का व्यवसाय है तो कौन सा व्यवसाय है| यह जानकारी अवश्य दे|
धन्यवाद|